परीक्षा पेपर लीक होने पर जिम्मेदार कौन ???

परीक्षा पेपर लीक होने पर पूरे परिवार का सपना टूट जाता है...! जिम्मेदार कौन ??? आज बात करता हु गुजरात में लीक हुए जूनियर क्लर्क के पेपर लीक की. जी हां 29 जनवरी इतवार को गुजरात में जूनियर क्लर्क की परीक्षा होनी थी, और उसमे 9 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने वाले थे, पर अगली रात यानी 28 जनवरी देर रात परीक्षा का पर्चा लीक हो गया. विभाग ने परीक्षा पर्चा लीक होने से परीक्षा रद्द करने का आदेश कर दिया. पर्चा लीक करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का भरोसा भी दे दिया और सुबह होते होते गुजरात के 5 और गुजरात से बाहर के 10 यानी टोटल 15 लोगो को अरेस्ट भी कर लिया. पर इससे क्या होगा ??? परीक्षा के प्रश्न पेपर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद परीक्षा रद्द की गई, गुजरात में टोटल 2995 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था पर अचानक पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करने के लिए पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा परीक्षा रद्द करने के लिए आदेश दिए गए...! गुजरात पंचायत सेवा सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया, वही पेपर लीक होने पर विपक्षी पार्टिया...