संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ्री वैक्सीन के नाम पर जनता को लगा 26 लाख करोड़ का चूना....!

चित्र
फ्री वैक्सीन के नाम पर जनता को लगा 26 लाख करोड़ का चूना....! फ्री का मतलब अब आपको समझ आया ?? या अभी तक नही समझे ???? कोरोना शुरू होने के बाद अब तक पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी आदि चीजों के दाम आसमान छूने लगे है. आम परिवार के घर का बजट बिगड़ चुका है. रोजगार खत्म होने से आमदनी बंद हो चुकी है या कम हो चुकी है. पर आपको डरना बिलकुल नहीं है क्योंकि आप अमृत काल में है. कोरोना वैक्सीन के नाम पर आपकी जेब से सरकार ने दाम बढ़ाकर तकरीबन 26 लाख करोड़ से ज्यादा रुपिए निकाल लिए और आपको पता भी नही चला... अगर आपको पता चलता तो भी आप क्या कर सकते थे ??? क्योंकि आपको तो अच्छे दिन चाहिए थे. मिल गए ??? आजकल महंगाई के बारे में कोई भी चर्चा नही हो रही, चर्चा सिर्फ हिंदू - मुस्लिम और अजान के साथ हनुमान चालीसा की हो रही है या फिर मस्जिद पर लगे माइक और मंदिर पर लगे माइक की ही हो रही है...! ताकि आप महंगाई के बारे में सोच ही ना सके...! लोकतांत्रिक देश में जनता के वोट से सरकार बनती है और सरकार का फर्ज है की जनता की बात को सुने और जनता की परेशानियों को दूर करे. पर क्या आपके साथ वैसा हो रहा है ??? अगर नही तो आप सम

पत्रकारिता का शर्मनाक काल...!

चित्र
पत्रकारिता का शर्मनाक काल शुरू हो चुका है...! देश में पत्रकारिता का स्तर दिन-ब-दिन नीचे ही गिरता जा रहा है. क्योंकि आज आप सब लोग देखी रहे है टीवी चैनल पर समाचार हो या डिबेट हो, कही पर भी जनता के लिए या फिर जनता के मुद्दों की बात नहीं हो रही है. एक बड़े चैनल के पत्रकार ने तो यहां तक कह दिया है कि आप टीवी देखना छोड़ दे. क्योंकि पहले के समय में सच दिखाने वाला मीडिया आज गर्द में चला गया है. जैसे ही आप टीवी चालू करेंगे और किसी भी समाचार चैनल पर नजर डालेंगे तो आपको नफरत और उसने वाले समाचार और डिबेट ही देखने मिलेंगे. मीडिया का काम होता है जनता के लिए जनता के मुद्दों को सत्ता के सामने रखना. परंतु आज उल्टा हो रहा है. अगर आप सरकार के सामने किसी भी मुद्दो को उठाने की कोशिश करेंगे तो गोदी मीडिया उन मुद्दों को लेकर आपको ही कटघरे में खड़ा करके खुद सरकार की और से बोलने लगेगा. सरकार को एडवाइजरी क्यो जारी करनी पड़ी ??? हाल ही में सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी हुई है की मीडिया जूठ फैलाना और नफरत पर डिबेट के साथ साथ गलत समाचारों को हवा न दे. कुछ चैनलों के शो के नाम भी दिए गए है जिसमे अक्सर भड़काऊ डिबेट ही