संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नशा क्या है ? What is edicts ?

चित्र
  नशा मुक्ति दिवस पर कुछ नए नशे की बात   नशा मुक्ति दिवस no edicts day दोस्तो आज नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है. लोग  सिर्फ शराब, कोकीन, ड्रग्स को ही नशा मानते है. पर आज में आपको कुछ अलग ही नशे से वाकिफ करवा रहा हु. जिस नशे से भी आप बरबाद हो रहे है और हो सकते है. नशा शराब में होता तो नाचती बोतल. पर ऐसा नहीं है. क्योंकि नशा मतलब सिर्फ पीने या खाने से चढ़ने वाली चीज से आप अपने आप में ना रहे उनको नशा नही कहते पर जिस किसी भी जीवित निर्जीव वस्तुओ की आदत जब आपको चैन ना लेने दे उनको भी नशा ही कहा जाता है. आज में ऐसे ही नशे के बारे में आपको बताने जा रहा हु. जिससे आपको पता चलेगा की आप जाने अंजाने में कितना और किस चीज का नशा कर रहे है.?!!! सत्ता का नशा आज कल आप देख रहे है की सत्ता का नशा हर व्यक्ति पर सर चढ़कर बोल रहा है. जब चुनाव में आपके वोट चाहिए तब नेता आपके पैर में होते है, और जब नेता चुनाव जीत कर सत्ता हासिल कर लेते है तब उसी नेता के पास आपको काम निकलवाना होता है, तब नेता के पैर आपको पकड़ने पड़ते है. क्योंकि नेताओ को सत्ता का नशा जल्दी चढ़ जाता है, सत्ता के नशे में नेता को कुर्सी किसके व

भाजपा सत्ता में नही पर विरोध में है

 लोग कहते हैं कि भाजपा सत्ता में है,  पर मैं कहता हूं कि  भाजपा सत्ता में नहीं भाजपा विरोध में  है वैसे तो भाजपा 2014 का केंद्र में सत्ता में आई है पर जब से सत्ता में आई है तब से विरोध में ही बैठी है, वह कैसे आप जानिए. (1) बेरोजगारों के विरोध में आए दिन पढ़े-लिखे बेरोजगारों को सरकार के सामने नौकरी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, परंतु सरकार ना तो उनकी सुन रही है और ना ही उन को रोजगार दे पा रही है. बल्कि उन लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है जो रोजगार मांगने जा रहे हैं. रोजगार के नाम पर पकोड़ा योजना, पान मामा की दुकाने डालने का सजेशन दिया जाता है. तो हुई ना बेरोजगार विरोधी भाजपा. (2) व्यापार विरोधी भाजपा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने जब से जीएसटी का कानून लागू किया तब से छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है क्योंकि विश्व में सबसे ज्यादा जीएसटी भारत में है. जीएसटी के नियम भी बार-बार बदले जाते हैं जिनकी वजह से व्यापारियों की परेशानी यह हो गई है कि अब अगर पीएसटी फाइल ना करें तो जुर्माना भरना पड़ता है और व्यापार में भी कमी आ चुकी है, तो आप तो कहना ही पड़ेगा व्यापार

અમારું જામનગર

જાજરમાન જામનગર  ની ખૂબી ઓ..... ૧. ગુજરાત રાજ્ય માં પહેલી સિમેન્ટ ફેક્ટરી . સિક્કા DCC  ૨. સૌરાષ્ટ્ર ની પહેલી કાપડ મિલ  DIGJAM ૩. પૂરી દુનિયા માં માત્ર બે સોલેરિયમ માંથી એક જામનગર માં . ભારત અને એશિયા માં એકમાત્ર . ૪. ગુજરાત ની પહેલી આર્યુવેદ  યુનિવર્સિટી . ૫. ગુજરાત અને ભારત ભર માં સૌથી વધુ મિંઠું પકાવતું જામનગર . ૬. સૌરાષ્ટ્ર નું પહેલું એરપોર્ટ જામનગર  ૭. સૌરાષ્ટ્ર ની પહેલી મેડિકલ કોલેજ જામનગર M. P. SHAH ૮. જામનગર ના દરિયાકાંઠે ટાપુ ઓ ચાર જેટલા ટાપુ ઓ . ભારત માં બીજે ક્યાંય નથી ટાપુઓ.... ૯. થ્રી વિંગ્સ આર્મી....નેવી... એરફોર્સ.... ગુજરાત ના ફકત જામનગર માં .  ૧૦. સરકારી  આર્યુવેદ  હોસ્પિટલ અને મેડિકલ એલોપથી હોસ્પિટલ ગુજરાત માં ફકત જામનગર માં . ૧૧. દુનિયાની સૌથી મોટી રિફાઈનરી....રિલાયન્સ  ૧૨. ભારત ભર માં સૌથી મોટો દરિયા કિનારો ગુજરાત માં છે. અને જિલ્લા પ્રમાણે સૌથી મોટો દરિયા કિનારો જામનગર નો છે પૂરા ભારત માં... ૧૩.સૌથી પહેલા ગુજરાત ભર માંથી વધુ લોકો  વિદેશ જનારા જામનગરના માજન ઓશવાળ જૈન આફ્રિકા ગયા ... ૧૪. ખીજડીયા પક્ષી અભયારણ્ય ૧૫. શહેરની મધ્યમાં ચાર ભાગ માં એક તળાવ અને તળાવ વચ્ચે પાણી

उत्तराखंड में भूस्खलन

चित्र
#BreakingNews- उत्तराखंड के  सुनगर के पास हुआ भारी भूस्खलनसे  गंगोत्री हाइवे हुआ बंद !!  खुलने में लगेगा वक्त उत्तराखंड  में सोमवार की सुबह चार धाम मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन की वजह से गंगोत्री हाइवे बंद  हो गया है। बीआरओ (BRO) के जवान मलबा हटाने में जुटे हैं ताकि  जल्द से जल्द बाधित यातायात की बहाली हो सके।  हालाँकि मार्ग खुलने में वक्त लग सकता है। दरअसल, उत्तराखंड में बारिश होने से क्षेत्र के बेहद संवेदनशील सुनगर के पास भारी भूस्खलन  हो गया। भूस्खलन की दृष्टि से ये क्षेत्र संवेदनशील है।  भूस्खलन के कारण गंगोत्री जाने वाले मार्ग पर मलबा गिरने से हाईवे का रास्ता बंद हो गया है

ऑनलाइन एज्युकेशन, महंगाई और परेशानी

गुजरात में बच्चो और एज्युकेशन से जुड़े सभी लोगो के लिए कल से शुरू होने वाले स्कूल अच्छी और बुरी दोनों खबर लेकर आया है. क्योंकि कोरोना अभी भी बांहे फैलाए बैठा है, तो स्कूल तो सिर्फ ऑनलाइन ही शुरू हो रहे है. परेशानी की बात ये होगी की महंगाई चरम पर है, स्कूल की फीस ऑनलाइन एजुकेशन शुरू होने से पहले ही स्कूल संचालक मांगने लगे है, अभ्यास के लिए नए बुक्स भी खरीदने पड़ेंगे, उसमे भी थोड़ी महंगाई की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई होगी. लोक डाउन जैसे माहोल में व्यपारिओ का व्यापार बंद पड़ा हुआ है, तो उनके बच्चो के लिए आने वाले खर्च से परेशानी तो होनी ही है. क्योंकि जब व्यापार चलता है तो फीस, बुक्स, ड्रेस, ट्यूशन फीस, स्कूल वाहन का खर्चा सब उठाने में दिक्कत नही पड़ती. पर जब व्यापार ही बंद पड़े है तो परेशानी बढ़ेगी है. ऊपर से ऑनलाइन एज्युकेशन के लिए बच्चो को मोबाइल, नेट का रिचार्ज करवाना ये खर्चा तो आयेगा ही आएगा. उसके साथ साथ जैसे जैसे बच्चे बड़े होते जा रहे है वैसे वैसे उन पर नजर रखना भी तो जरूरी हो जाता है. इसलिए बच्चे जब तक ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है, तब तक उनके साथ भी बैठना पड़ेगा. दूसरी बात महंगाई द

गुलामनबी आजाद को तमिलनाडु राज्यसभा भेजा जा सकता है : सूत्र

चित्र
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नवीं आजाद को वापिस तमिलनाडु से राज्यसभा भेजे जाने की खबर!! खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता गुलाम नवीं आजाद को इस बार  कॉंग्रेस के टिकट पर तमिलनाडु से वापिस राज्य सभा भेजा जा सकता है जहा जल्द 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं  श्री आजाद पिछली बार 2015 मे जम्मू कश्मीर से चुनकर राज्यसभा गए थे परन्तु इस समय राज्य मे विधानसभा नहीं है

भाषा विवाद पर राहुल गांधी का बयान

चित्र
भाषा विवाद पर राहुल गांधी बोले- दूसरी लैंग्वेज की तरह मलयालम भी भारतीय भाषा !! गौरतलब है कि दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मियों को काम के दौरान मलयालम भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा  क्योंकि अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस भाषा को नहीं जानते हैं' जिसके कारण बहुत असुविधा होती है अब राहुल गाँधी ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि मलयालम भी उतनी ही भारतीय है, जितनी कोई दूसरी भारतीय भाषा है भाषा पर भेदभाव बंद होना चाहिए.

कोरोना अपडेट 06.06.2021

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1,14,460 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और कल ही कल में कोरोना से 2677 लोगों की असमय मौत !! स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 1,14,460 नए  कोरोना मरीज मिलें है जिसके बाद देश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है और अब तक देश मे कुल काल का ग्रास बनने वालों की संक्ख्या अब 3,46,759 हो गई है पिछले 24 घंटों में 1,89,232 मरीज़ रिकवर होकर ठीक हुए है और अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 2,69,84,781 चुकी है और देश में एक्टिव केसो की संख्या 14,77,799 जिनका इलाज चल रहा है ! आज ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट 93.67% और मृत्यु दर 1.20%  है और वेक्सिनेशन के फेज-3 में  देश में आज तक कुल 23,13,22,417 लोगो को वैक्सीन दी  जा चुकी है !!  ICMR की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में ( 5 जून तक ) कोरोना वायरस के लिए कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 20,36,311 सैंपल सिर्फ कल ही टेस्ट किए गए !!

90% भारतीय मूर्ख है...!

*जस्टिज काटजू ने कहा था कि 90% भारतीय मूर्ख हैं, और ये बात आज सच भी लग रही है...* *समझिए*-  ❗हमारी मूर्खता का पैमाना ये है कि एक आदमी लाखों रुपए के सूट-बूट पहनकर कहता है कि मैं ग़रीब हूं और हम उसे ग़रीब मान लेते हैं.. ❗CBI, NIA जैसी एजेंसियां जिस आदमी के हाथों की कठपुतली हैं वो आदमी कह रहा है कि "मुझे सताया जा रहा है" और हम मान लेते हैं.. ❗जो संसद मे पूर्ण बहुमत में है, राष्ट्रपति समेत 20 से ज्यादा राज्यों में सरकार है, वो कहता है "मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा" और हम मान लेते हैं.. ❗जो आदमी भ्रष्टाचार करके जेल में रह चुके लोगों को टिकट देता है, फिर कहता है "मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं" और हम मान लेते हैं.. ❗जिसके शासन में सबसे ज्यादा सैनिक शहीद हुए हैं वो कहता है "दुश्मन हमसे कांप रहा है" और हम मान लेते हैं.. ❗जिसके समय में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है और वो कहता है "हमने किसानों की आय दोगुनी कर दी है" और हम मान लेते हैं.. ❗जिसके समय में पढ़े-लिखे नौजवानों को पकौड़ा तलने के लिए कहा जाता है और हम उसे रोज़गार मान लेते है

કોરોના ત્રીજી લહેરથી લડવાની તૈયારી

ઘુઘો એ ડોકટર ને ફોન કર્યો ડોકટર સાયબ મે  કોરોનાથી બચવા  અમુક ઉપાય ચાલુ કર્યા છે  જેવા કે યોગ, વોકીંગ, લીંબુ પાણી, હળદર વાળુ દુધ, ફણગાવેલ કઠોળ, લસણ, બદામ, આદુ, મીથીલીન બ્લુ, સુંઠ,અજમો,કપુર,લવીંગની પોટલી એ પણ રાખુ છુ હર્બલ ઉકાળો, સવાર સાંજ ગરમ વરાળ, ગરમ પાણી,ગળો,હોમીયોપેથીક અને અમુક એલોપથી દવા તથા મોઢા પર  ડબલ માસ્ક, સેનિટાઈઝર અને દિવસમા પચાહ વખત હાથ ધોવ છુ, સામાન હોમ ડીલેવરીથી મંગાવુ છુ ને પેમેન્ટ paytmથી કરૂ છુ કોઈના લગનમાં જાતો નથી ,થાળી, વાટકા વગાડી લીધા છે દિવો પણ કરી લીધો છે કોરોનામાંનું વ્રત પણ રાખી લીધુ છે અને ટર્મ લાઈફ વીમો પણ લઈ લીધો છે અને વેક્સિનના બેય ડોઝ લઈ લીધા છે ,ઓક્સિજનનો બાટલો અને ઈન્જેકશનની વ્યવસ્થા પણ કરી લીધી છે હવે મારે શું લેવુ જોય? . ડોકટર :  હવે તને કોક દુંટી માં તીર મારે ને તો જ મરીશ...  નવરીના હવે મને ફોન ના કરતો    😂😂😜😜😜

टीवी एक्टर को हुई जेल

चित्र
नाबालिग से रेप के आरोप में एक्टर पर्ल पुरी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नाबाल‍िग से रेप के आरोपी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी की जमानत याचिका वसई कोर्ट में ख़ारिज हो गयी है और उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे दिया गया है

कोरोना अभी भी घातक मोड़ पर

कोरोना अभी भी अपनी बाहें फैलाकर बरबाद करने पर सक्रिय है. अभी अभी सूत्रों से पता चला है की कोरोना से ठीक होने वाले मरीज फिर से बीमार हो रहे है, उनको हॉस्पिटल की जरूरत महसूस होने लगी है. तकरीबन डेढ़ साल होने को है पर कोरोना महामारी खतम होने का नाम नही ले रही. सरकार के द्वारा कई पाबंदियों लोक डाउन, मास्क, सोशल डिस्टेंस, वेक्सिन के चलते केस तो कम होने लगे है पर कोरोना खत्म नही हो रहा. कई शहर से ये भी खबर मिल रही है की ठीक होने वाले मरीज वापस अस्पताल में भर्ती हो रहे है, उनको आईसीयू बेड की भी जरूरत पड़ रही है. कई गंभीर बीमारी भी होने की खबर. ताली, थाली और घंटा बजाने से कोरोना जाने वाला नही है, इसलिए जरूरत न हो तब बाहर न निकले, घर पर ही रहे, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सेनिटाइजर का उपयोग करते रहिए.

ट्विटर पर ब्लूटिक धमासान

आज सुबह से ट्विटर पर भाजपा और संघ के कई नेताओं के एकाउंट से वेरीफाइड लोगों मतलब ब्लू टिक हटाए जाने से ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है. यहां तक की सरकार ने आज ही ट्विटर को नए नियम पालन के लिए नोटिस भी भेज दिया है. टि्वटर सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप दुनिया में कहीं भी किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते हैं. विश्व के बड़े-बड़े नेता, अभिनेता, social activist, cricketer सब लोग ट्विटर से जुड़े हुए हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा menupleted ट्वीट करने से ट्विटर ने उनके ट्वीट को मेनू प्लेटेड ट्वीट डिक्लेअर कर दिया था तब से कई भाजपाई नेताओं द्वारा ट्विटर पर प्रेशर किया जा रहा है यहां तक की कुछ दिन पहले ट्विटर के यहां रैड भी की गई थी. ट्विटर के ऑफिस पर पुलिस भेज दी गई थी. आज भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, संघ के मोहन भागवत और कई बड़े अकाउंट वालों से इंटरनेट वेरीफाइड मार्क मतलब ब्लू टिक हटा लिया है इसलिए ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है. धमासान मचा देखकर ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को फिर से वेरीफाइड मार्क दे दिया था. देखते हैं ट्विटर और सरकार क