संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परीक्षा पेपर लीक होने पर जिम्मेदार कौन ???

चित्र
परीक्षा पेपर लीक होने पर पूरे परिवार का सपना टूट जाता है...! जिम्मेदार कौन ??? आज बात करता हु गुजरात में लीक हुए जूनियर क्लर्क के पेपर लीक की. जी हां 29 जनवरी इतवार को गुजरात में जूनियर क्लर्क की परीक्षा होनी थी, और उसमे 9 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने वाले थे, पर अगली रात यानी 28 जनवरी देर रात परीक्षा का पर्चा लीक हो गया. विभाग ने परीक्षा पर्चा लीक होने से परीक्षा रद्द करने का आदेश कर दिया. पर्चा लीक करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का भरोसा भी दे दिया और सुबह होते होते गुजरात के 5 और गुजरात से बाहर के 10 यानी टोटल 15 लोगो को अरेस्ट भी कर लिया. पर इससे क्या होगा ??? परीक्षा के प्रश्न पेपर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद परीक्षा रद्द की गई, गुजरात में टोटल 2995 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था पर अचानक पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करने के लिए पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा परीक्षा रद्द करने के लिए आदेश दिए गए...! गुजरात पंचायत सेवा सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया, वही पेपर लीक होने पर विपक्षी पार्टिया

कोंग्रेस की डूबती नैया बचेगी भी या नही ???

चित्र
जी हां ऊपर का सवाल देखकर आपको भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पिछले कई चुनावो में आप कोंग्रेस का परफॉर्मेंस देखकर जान ही गए होंगे. कोंग्रेस में चुनाव लडने के लिए नेता तो मिल जाते है, पर जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की और संगठन की कमी है जिससे आलाकमान भी वाकेफ है. सोचने वाली बात ये है की महानगर पालिका के बाद विधानसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करने के बावजूद कोंग्रेस आलाकमान कही भी अपने पदाधिकारियों को बदलने के मूड में नही दिख रही, और पदाधिकारी भी गोंद लगाकर कुर्सी से चिपकर बैठ गए है और मन ही मन में सोच रहे है की जब आलाकमान को हार से कुछ फर्क नही पड़ता तो हमे क्यो फर्क पड़े ??? हम क्यों इस्तीफा दे ??? तत्काल हुए गुजरात के महानगर पालिका के चुनावो में सभी जगह कोंग्रेस की हार हुई, विधानसभा में भी मुश्किल से 17 विधायक चुने गए, पर प्रदेश या नेशनल लेवल के एक भी नेता ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग नही किया... EVM पर हार का ठीकरा कब तक फोड़ेंगे ??? हर बार की तरह इस बार गुजरात में हार के बाद हार की समीक्षा तो हो रही है, पर हर बार की तरह इस बार भी आप हार का ठीकरा ईव