भाजपा में लगी आग कब बुझेगी ?? हवा कौन दे रहा है ???

अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को सिस्तबद्ध पार्टी कहते कहते थकते नहीं भाजपा नेता. पर अब भाजपा का अंदरूनी कलह धीरे धीरे बाहर आने लगा है. ये सिर्फ गुजरात में नही हो रहा. असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में दिखाई देने लगा है. पहले गुजरात में तीन महिला नेताओ के बीच हुई बबाल की बात करते है. जामनगर 78 के विधायक और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने जामनगर के सांसद और महापौर को जनता के बीच में छोटी सी बात में बीच चौराहे पर बबाल हो गया और भाजपा नेताओं में जामनगर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. बबाल धीरे धीरे बढ़ा विधायक ने महापौर को कहा की आप अपनी औकात में रहिए. मुझे पता है चुनाव में किसने क्या किया था. सुनकर सांसद पूनम बेन ने शांति बनाए रखने की अपील की तो विधायक ने उनको भी सुना दिया और कहा ये सब आपने ही जलाया है अब बुझाने की कोशिश कर रही है. ये सब तब हुआ जब शाहिद मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने भाजपाई नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे. अपने आप को शिस्तबद्ध पार्टी बताने वाली भाजपा का सिस्त एक ही झटके में जनता के सामने आ गया. पूरे दिन बबाल के बाद बात सीधी गांधीनगर और द...