संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता "P" से परेशान है..! क्यो ???

चित्र
जनता "P" से परेशान..! क्यो ??? आम तौर पर देश की सरकार द्वारा बनाए गए कायदे कानून जनता के हित के लिए होते है, और उनका पालन करवाने वाले भी जानता के हित ( ऐसा मानकर चले) में काम करते है, पर जो कायदे और कानून होते है वो जनता की सहूलियत के लिए होते है, ना की जनता को परेशान करने के लिए... कहते है देश को दो गुजरातियों ने परेशान कर रखा है...! नाम लिखने की जरूरत नही है, क्योंकि आप के द्वारा बार बार उनका नाम लिया जाता है, इसलिए सीधे मुद्दे पर ही आ जाते है.. मोदीजी की सरकार में 2014 से अब तक जो भी नए नियम बनाए गए, या तो नई घोषणा की गई उनमें सरकार से ज्यादा परेशान जनता हुई है. नोटबंदी - जनता को लाइन में खड़ा रहना पड़ा, एकाउंट में पैसे होने के बावजूद खुद के पैसे काम नहीं आ रहे थे. GST - जीएसटी से कई छोटे छोटे व्यापारियों का व्यापार बंद हो गया, क्योंकि जीएसटी में अनगिनत क्षति के कारण बार बार उनमें सुधार किया गया, स्लैब भी ज्यादा रखा है, कुछ व्यापारियों को आज तक जीएसटी समझ नही आ रहा... कोरोना में लोक डाउन - कोरोना में अचानक लोक डाउन की वजह से कई परिवार के अपनो की जान चली गई, व्यापार बंद पड़