भाजपा को बनाने वाले ब्राह्मणों से भाजपा को परहेज क्यों ???

भाजपा को बनाने वाले ब्राह्मणों से भाजपा को परहेज क्यों ??? जब से भाजपा की स्थापना हुई तब से लेकर तीन दसको तक भाजपा में ब्राह्मणों की इज्जत होती थी, क्योंकि भाजपा को खड़ा करने वाले ही ब्राह्मण यानी दिन दयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओ की वजह से ही पार्टी का निर्माण हुआ था. परंतु जैसे जैसे समय बीतता गया, पार्टी बड़ी होती गई, पहली बार सांसद में 2 सीट जीत कर आने वाली भाजपा आज पिछले 8 साल से केंद्र में सत्ता में बैठी है और 15/16 राज्य में गठबंधन करके अपनी सरकार चला रही है. हिंदुत्व के एजंडा के चलते ब्राह्मणों ने पार्टी को अब तक सपोर्ट किया हुआ है. पर पार्टी का अब ये हाल हो चुका है की ब्राह्मणों की जरूरत भाजपा को कम महसूस हो रही है सोचने वाली बात ये है की ब्राह्मणों द्वारा खड़ी की जाने वाली भाजपा में ब्राह्मणों को कद के अनुसार क्यो साइड लाइन किया जाने लगा है???? नाम लिखने जायेंगे तो बड़ा लिस्ट बनेगा और कई नाम छूट भी जायेंगे. गुजरात में कद्दावर नेता जाने जाने वाले हरेन पंड्या की हत्या हुई तब से लेकर आज तक अभी भी उनके हत्यारे पकड़े नही गए. गोधरा काण्ड...