नए साल में आम जन की अपेक्षाएं क्या है ???

नए साल में आम जन की अपेक्षाएं क्या है ??? कोविड की आहट के बीच जाए साल के स्वागत के लिए कई शहर में कई जगह पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए. टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी भारी भीड़ देखने मिली, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब सभी जगह नए साल का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. जो लोग पैसे खर्च कर सकते थे उन्होंने घर के बाहर पार्टी की, और जो आम लोग पैसे खर्च करने ने सक्षम नही थे, उन्होंने घर पर टीवी या ओटीटी पर अपनी पसंदीदा मूवी या प्रोग्राम देखकर 2023 का स्वागत किया. यूवाओ के लिए उत्सव मनाने के लिए आज ऑप्शन की कोई कमी नही है. बात मुद्दे की... आज मुझे बात करनी है की आज शुरू हुए 2023 के नए साल में आम जन, व्यापारी, महिला, युवा, विद्यार्थियों की क्या अपेक्षाएं है. महिलाओ की अपेक्षाएं.. आज से शुरू हुए नए साल में महिलाओ की अपेक्षाएं बस इतनी ही है, की रोजबरोज काम में आने वाली रसोई गैस, बिजली, राशन, सब्जी, कपड़े, आदि के दामों में जो कई साल से बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से आम परिवार की महिलाओ के घर का बजट बिगड़ा हुआ है. कभी थाली में दाल नही, तो कभी चावल नही, तो कभी बिना सब्जी के खाना परोसने की नौबत कई परिवा...