कोरोना अपडेट 06.06.2021
देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1,14,460 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और कल ही कल में कोरोना से 2677 लोगों की असमय मौत !!
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 1,14,460 नए कोरोना मरीज मिलें है जिसके बाद देश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है और अब तक देश मे कुल काल का ग्रास बनने वालों की संक्ख्या अब 3,46,759 हो गई है
पिछले 24 घंटों में 1,89,232 मरीज़ रिकवर होकर ठीक हुए है और अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 2,69,84,781 चुकी है और देश में एक्टिव केसो की संख्या 14,77,799 जिनका इलाज चल रहा है !
आज ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट 93.67% और मृत्यु दर 1.20% है और वेक्सिनेशन के फेज-3 में देश में आज तक कुल 23,13,22,417 लोगो को वैक्सीन दी जा चुकी है !!
ICMR की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में ( 5 जून तक ) कोरोना वायरस के लिए कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 20,36,311 सैंपल सिर्फ कल ही टेस्ट किए गए !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें