कोरोना अभी भी घातक मोड़ पर

कोरोना अभी भी अपनी बाहें फैलाकर बरबाद करने पर सक्रिय है.
अभी अभी सूत्रों से पता चला है की कोरोना से ठीक होने वाले मरीज फिर से बीमार हो रहे है, उनको हॉस्पिटल की जरूरत महसूस होने लगी है.
तकरीबन डेढ़ साल होने को है पर कोरोना महामारी खतम होने का नाम नही ले रही.
सरकार के द्वारा कई पाबंदियों लोक डाउन, मास्क, सोशल डिस्टेंस, वेक्सिन के चलते केस तो कम होने लगे है पर कोरोना खत्म नही हो रहा.
कई शहर से ये भी खबर मिल रही है की ठीक होने वाले मरीज वापस अस्पताल में भर्ती हो रहे है, उनको आईसीयू बेड की भी जरूरत पड़ रही है. कई गंभीर बीमारी भी होने की खबर.
ताली, थाली और घंटा बजाने से कोरोना जाने वाला नही है, इसलिए जरूरत न हो तब बाहर न निकले, घर पर ही रहे, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सेनिटाइजर का उपयोग करते रहिए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"आप" की हार पर कोंग्रेस खुश क्यों ??? पढ़िए

રાહુલ ગાંધીએ 2012 માં કાઢવાનું પ્રશ્નપત્ર 2025માં કાઢ્યું..!?

જામનગર મહાનગર પાલિકા ના શાસકો નો બોકાશો...!