एक पिता का विश्व के सभी बच्चो को पत्र
प्रिय बेटा / बेटी
सकुशल होंगे.
ये खत में आपको तीन वजह से लिख रहा हु..!
जीवन, नसीब और मृत्यु कोई समझ सका नही...
तो जरूरी है की कुछ बाते समय से पहले कह दी जाए.
में तुम्हारा पिता हु, और ऐसी बात में नही कहूंगा तो तुम्हे कोई नही कह सकेगा.
ये सब बाते में अपने अनुभव से कह रहा हु और जो में नही कहूंगा तो भी तुम तुम्हारे जीवन से सिख ही लोगे.
पर तब तुम्हे ज्यादा तकलीफ होगी और शायद उस वक्त तुम्हारे पास समय भी नहीं होगा.
जीवन को अच्छा और शांति से जीने के लिए इतना जरूर करना..!
1. जब कोई तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार न करे तो, मन को दुखी मत करना...
तुम्हारे साथ अच्छा बर्ताव करने का फर्ज सिर्फ और सिर्फ मेरा और तुम्हारी मम्मी का ही है. बाकी दुनिया का कोई भी व्यक्ति तुम्हे दुख दे सकता है. तो उनके लिए हमेशा मानसिक तैयार ही रहना. कोई भी तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार करे तो उनका आभार व्यक्त करना. पर हमेशा सतर्क रहना... दुनिया में मेरे पापा और मेरी मम्मी के अलावा सभी के व्यवहार के पीछे कोई वजह/स्वार्थ भी हो सकता है. जल्दबाजी में किसी भी व्यक्ति को अच्छा दोस्त मानना बेवकूफी साबित हो सकती है.
2. दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नही है, जिसके बिना जिया ना जाए....
ये बात तुम्हारे जीवन में अच्छी तरह काम आयेगी. जब कोई तुम्हे नफरत कर के छोड़ देगा या तुम्हारी पासंदकी व्यक्ति या चीज तुम्हे नही मिलेगी...
जीवन है, चलता ही रहता है और सभी चीज वस्तुओ के बगैर खुश होना सिख लेना...!
3. जिंदगी छोटी है...
तुम आज का दिन बरबाद करोगे तो, कल तुम्हे जिंदगी खत्म होती नजर आएगी. जिंदगी के हर पल का सही तरह उपयोग करना. क्योंकि जो बीत जाता है वो समय फिर कभी नही आता.
4. प्रेम दूसरा कुछ नही पर बदलता हुआ एहसास है...
जो समय और परिस्थिति के हिसाब से बदलता रहता है. अगर तुम्हारा प्यार तुमको छोड़कर चला जाए, तो धीरज रखना... समय ही ऐसी दवा है जो हर दर्द का इलाज करता है. किसी की खूबसूरती और प्यार में हद से ज्यादा डूब मत जाना... और किसी के दुख में भी जरूरत से ज्यादा परेशान मत होना..!
5. शिक्षा में कई साधारण व्यक्ति भी सफल हुए है.
पर उसका मतलब ये नही की अनपढ़ या साधारण व्यक्ति ही सफल होते है. विद्या से ज्यादा कुछ भी नही. पढ़ने के समय एक ध्यान से पढ़ाई करना.
6. में नही चाहता या आशा करता की तुम मेरी वृद्धावस्था में मदद करो...
या फिर में भी तुम्हे सारी जिंदगी सहारा दे सकता हु या नही वो भी मुझे पता नही...!
मेरा फर्ज तुम्हे बड़ा करके, अच्छी शिक्षा दिलवाकर पूरा हो जाता है. उसके बाद तुम दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी में घूमोगे या फिर सरकारी बस में, वो तुम्हारी मेहनत पर निर्भर है.
7. तुम अपना वचन अच्छी तरह निभाना, पर सामने वाला उनका वचन निभाएगा वो आशा कभी मत रखना.
तुम अच्छा करना. सामने वाला भी अच्छा करेगा ऐसी आशा भी कभी मत रखना.
ये बात तुम्हे जितनी जल्दी समझ में आ जाएगी उतनी ही तुम्हारे बड़े दुख दूर करने में मदद करेगी.
8. जीवन में कभी सिर्फ नसीब से अमीर नही बना जाता.
उसके लिए जी जान से मेहनत करनी पड़ती है. दोस्त कई मिलेंगे, साथ में घूमेंगे, फिरेंगे, खायेंगे, पियेंगे, पर सही समय पर कोई मदद करने नही आता ये जरूर याद रखना. इसलिए जो कमाना है अपनी मेहनत से कमाओ.
9. जिंदगी बहुत छोटी है.
काल का कोई भरोसा नहीं. जितना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता सको उतना बिताओ. क्योंकि इस जन्म के बाद दूसरा जन्म तो मिलेगा ही, पर उस जन्म में हम मिलेंगे या नही ये पता नही. तो इस जन्म में जितना समय बच रहा है उस समय को परिवार के लिए खर्च करो.
10. आखरी बात
कभी भी गलत लोगो की संगत में आकर अपने परिवार से दूर होने की गलती कभी मत करना. क्योंकि इस समय साथ देने वाले बाहर के लोग कभी भी तुम्हे जिंदगीभर साथ नही देने वाले ये पक्का है. जब तुम्हारा समय अच्छा चल रहा होगा तब अनजाने भी दोस्त बन जायेंगे, वही दोस्त जब तुम्हारी परेशानी में कही भी नजर नही आयेंगे ये पक्का है.
आखिर में तो तुम्हे परिवार का ही सहारा मिलने वाला है, चाहे तुम्हारा समय अच्छा चल रहा हो या खराब.
आप सभी माता/पिताओ को मेरी बिनती है की इतनी बात अपने बच्चो को जरूर सिखाइए. समय बहुत ही खराब चल रहा है.
Kalpesh Raval
Journalist
वर्तमान संदर्भ में ये और भी ज़रूरी हो गया हैं,प्रदूषित होते रिश्ते,संस्क्रति,बच्चों का सावधान रहना ज़रूरी हैं
जवाब देंहटाएंसावधानी हटी दुर्घटना घटी. आज के समय में बच्चे अपने परिवार वालो से ज्यादा बाहर वालो पर भरोसा कर रहे है, इसलिए ये जरुरी है.
हटाएंशानदार पत्र, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
हटाएंबहुत ही अच्छी तरीके से आपने लिखा है, ऐसे भी आप लिखते बहुत बढ़िया है आप की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है... बिल्कुल सच्चाई का वर्णन किया है
जवाब देंहटाएंअति सुंदर सत्य सीख है सर
जवाब देंहटाएंआभार आपका💐
बहुत बढ़िया लिखा है आप ने,बच्चों को अच्छी सीख मिलेगी👌👍
जवाब देंहटाएं