गुजरात में राजनैतिक भूचाल, क्या कोंग्रेस की होगी सत्ता वापसी ? भाजपा को मिलेगा सन्यास ?

गुजरात की राजनीति में भूचाल...! क्या कोंग्रेस की होगी सत्ता वापसी ???
भाजपा का होगा बुरा हाल ???
आने वाले साल में गुजरात विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनैतिक गतिविधियां तेज होने लगी है. कुछ दिन पहले गुजरात के प्रदेश प्रमुख के तौर पर जगदीश ठाकोर को कोंग्रेस द्वारा नियुक्त किया गया. जगदीश ठाकोर जमीनी कार्यकर्ता से जुड़े हुए नेता है. संगठन की ताकत को अच्छी तरह समझते है. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है.

क्योंकि ठाकोर समाज के प्रदेश प्रमुख बनते ही जगदीश ठाकोर ने अल्पेश ठाकोर के कोंग्रेस में लाल जाजम बिछी हुई होने के संकेत दे दिए है. वैसे ही पिछले सप्ताह गुजरात कोंग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख भरतसिंह सोलंकी ने पाटीदार नेता और खोडलधाम के अग्रणी नरेश पटेल से मुलाकात की थी. उस मुलाकात को राजनैतिक ही देखा गया था. ऊपर से आज नरेश पटेल ने स्टेटमेंट दिया है की अगर पाटीदार समाज कहेगा तो में राजनीति में जरूर आऊंगा. उसके बाद नरेश पटेल की कोंग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो चुकी है. क्योंकि अगर उनको राजनीति में आना ही है तो वो भाजपा में तो जायेंगे नही, क्योंकि पाटीदार आंदोलन के समय भाजपा की सरकार में कई आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी. इसलिए वो कोंग्रेस ज्वाइन करेंगे ये राजनैतिक विशेषज्ञ मान रहे है.

सामाजिक क्षेत्र में नाम बनाने के बाद राजनीति में आना कोई नई बात नही है. नरेश पटेल के कोंग्रेस में शामिल होने के बाद कोंग्रेस को अच्छा खासा फायदा हो सकता है ये तो पक्की बात है. नरेश शर्मा के गुजरात प्रभारी बनने के बाद उसने राजस्थान के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनको अपना पूरा समय गुजरात पर देना था. नरेश पटेल  कोंग्रेस में शामिल होंगे तो उनकी वजह ये भी होगी की पाटीदार आंदोलन के समय आंदोलन कारिओ पर भाजपा सरकार द्वारा किए गए केस समाज की मांग होने पर भी अभी तक वापस नही लिए गए. गुजरात के लेवा पटेल समाज में नरेश पटेल का बहुत महत्व है. 

आनेवाले 2022 के विधानसभा के चुनाव में पाटीदार फेक्टर की ताकत दिखाने के लिए भी राजनीति में आ सकते है. कुछ समय पहले नरेश पटेल ने ये भी बात कही थी की सरपंच से लेकर सांसद पद पर पाटीदार ही होने चाहिए. बढ़ती महंगाई, कोरोना की मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी, मंदी, की वजह से आम जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है इसलिए भी बदलाव हो सकता है. नरेश पटेल को कोंग्रेस के शामिल में हो इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सक्रिय हो चुके होने की खबर मिल रही है.

रघु शर्मा से पहले गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत थे तभी उसने 2017 में नरेश पटेल से मुलाकात की थी और राहुल गांधी से मुलाकात करवाई थी. सत्ता के लिए कुछ भी हो सकता है, और राजनीति में कुछ भी संभव है. सूत्रो द्वारा प्राप्त माहिती अनुसार एक महीने पहले भी नरेश पटेल ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. ये तो समय ही बताएगा नरेश पटेल कोंग्रेस में शामिल होते है या नही ? पर आज ठंडी की शुरुआत में ही गुजरात की राजनीति के गरमाहट आ गई है, जिसकी वजह से भाजपा में हड़कंप जरूर मच गया है. 
आज जगदीश ठाकोर के पद संभालते ही कोंग्रेस ने अहमदाबाद में अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखा दिया है और ये भी दिखाने की कोशिश की है की आने वाले चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए जनता में कितना गुस्सा और कितना जुस्सा है.

Kalpesh raval
Journalist jamnagar
Twitter @RavalKalpesh_s

टिप्पणियाँ

  1. बहुत बढ़िया जानकारी दी है कल्पेश भाई आपने कांग्रेश गुजरात में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है फिलहाल, जनता यह जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य चला सकती है ना देश चला सकती है,

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह अल्पेश भाई आपकी बात पथ्थर की लकीर होती उसका मे गवाह हु इन्होने पहेली कहताथा की गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीस ठाकोर होंगे वही सच साबित हुआ और भी जो जो जानकारिया दी लिखी हमेशा सच हुई हे । उनका केलकुलसन हमेशा सच साबित हुआ हे आज जो जानकारी दे रहे हे वाह सच सबीय होसकती हे । बहुत बढ़िया कल्पेश भाई ।

    जवाब देंहटाएं
  3. फिर भी आएगा तो मोदी ही सर भाजपा ने जो धर्म का अफिन बोया है वोह फसल अब पक चुकी है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण कौन है ???

સૌરાષ્ટ્રની સૌથી મોટી હૉસ્પિટલમાં ખૂન, તંત્રને ખુલ્લો પડકાર..!?

ગરબા અને દાંડિયા વચ્ચેનો ભેદ સમજ્યા વગર ટીકા કરતા લોકો...