सोशल मिडिया उपयोग करने का तरीका क्या है ?
सोशल मीडिया से आशय पारस्परिक संबंध के लिए अंतर्जाल या अन्य माध्यमों द्वारा निर्मित आभासी समूहों से है। यह व्यक्तियों और समुदायों के साझा, सहभागी बनाने का माध्यम है।
शोसल मीडिया क्या है ? ये किसी को समझाने की जरूरत नही लग रही. क्योंकि आज विश्व के बड़े बड़े देश, भारत के बड़े शहर से लेकर छोटे छोटे गांव तक हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन उपलब्ध है. शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा की वो अपने मोबाइल में सोशल एप्स का उपयोग न करता हो. उसमे भी ज्यादातर बुजुर्ग लोग ही होंगे.
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Social Media क्या होता है और ये किस तरह से हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया है इसी के बारे में जानेंगे. बस इसी चीज़ के विषय में पूर्ण जानकरी देने के लिए आज मैंने ये Topic का चुनाव किया है, तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.
लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। आज फिल्मों के ट्रेलर, टीवी प्रोग्राम का प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। वीडियो तथा ऑडियो चैट भी सोशल मीडिया के माध्यम से सुगम हो पाई है जिनमें फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।
पर आज में आपको सोशल मीडिया उपयोग करने के तरीके के बारे में बताना चाहता हु. क्योंकि आप अगर सोशल मीडिया के ऐप्स को उपयोग कर रहे है तो उस एप्स को कैसे उपयोग करना है, कैसे नही, आपको क्या फायदा हो सकता है ? आपको किसी भी एप्स की लिंक भेजनेवालो को क्या फायदा होता है, आई हुई लिंक के मेसेज को किस तरह पढ़ना और वीडियो लिंक को किस तरह खोलकर देखने से क्या होता है वो भी समझना बहुत जरूरी है.
दैनिक जीवन में सोशल मीडिया का प्रभाव
• यह बहुत तेज गति से होने वाला संचार का माध्यम है
• यह जानकारी को एक ही जगह इकट्ठा करता है.
पहले बात जानिए एप्स के बारे में...
किसी भी सोशल एप्स को बिना सोचे समझे डाउनलोड ना कीजिए.
उस एप्स के बारे में पूरी जानकारी ले. वो एप्स फ्री है, या पैड है, एप्स के रूल्स क्या है, आपकी प्राइवसी को कोई खतरा तो नही, एप्स ऑनलाइन ही चलता है, या ऑफलाइन भी आप उस एप्स का उपयोग कर सकते है वगेरह..
आज हर कोई सोशल मिडिया में अपने आप को अच्छा साबित करने के लिए आपको कुछ न कुछ नया देने की कोशिश करता रहता है, पर उनका दिया हुआ आप पूरी तरह देखनेगे नही तो न उनको फायदा होगा और न आपको.
उदाहरण स्वरूप आपके पास बड़े स्क्रीन वाला मोबाइल है, वो भी अच्छी क्वालिटी का. आपके मोबाइल में सभी सोशल एप्स है जिनसे आप जुड़े है. मैंने ही आपको किसी न्यूज, ब्लॉग या यूट्यूब की लिंक भेजी और आपने उस लिंक को खोलकर नही बल्कि सिर्फ ऊपर टच करके देख लिया या फिर पढ़कर लाइक कर दिया तो उनका पता भेजने वालो को नही चलेगा की आपने उनकी पोस्ट, लिंक को पढ़ा या देखा. जरूरत है ये समझने की. जब आपने अच्छा फोन लिया है तो उनका उपयोग भी सही तरह क्यो नही करते ??
मैंने या जिसने आपको लिंक भेजा है, अगर आपको लिंक में दिया गया कंटेंट पसंद है आप लाइक करते है, तो एक बार लिंक पर क्लिक करके थोड़ा समय पूरी खबर पढ़ने और वीडियो देखकर लाइक और शेयर कमेंट के लिए भी दीजिए. तभी आपके दोस्तो को पता चलेगा की आपने उनकी भेजी लिंक का कंटेंट यानी न्यूज या वीडियो देखा है.
जरूरी नहीं की आप उनको लाइक ही करे, आपको अगर उनका न्यूज या वीडियो पसंद न आए तो डिस लाइक भी कर सकते है, जैसे आजकल मोदीजी के मन की बातो पर करते है. 😂😂
क्योंकि दोस्तो आप तक न्यूज और विडियो पहुंचाने में सामनेवालो को बहुत मेहनत लगती है, कृपया करके उनकी मेहनत का उनको फल तो मिलना चाहिए की नही ? आप फोकट के मेसेजिस के पीछे पूरे दिन में 2 जीबी तक डाटा खत्म कर सकते है तो आपके दोस्तो, फॉलोअर, करीबी, रिश्तेदार द्वारा आपको भेजी गई कंटेंट को योग्य न्याय नहीं दे सकते क्या ???
आगे से ध्यान रखिए जरूर की किसी भी कंटेंट को जब तक आप बिना लिंक खोले पढ़े, देखेंगे तो आपके पास बड़ा और महंगा फोन होने से कुछ नही होगा.
अगर आप ट्विटर पर है तो...
कई लोग मुझे मेसेज करते है हमे प्रमोट करिए ताकि हमारे फॉलोअर बढ़ जाए.
पर दोस्तो हकीकत ये है की प्रमोशन से एक बार आपके फॉलोअर तो बढ़ जायेंगे पर वो ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे, क्योंकि ना आप उनको फोलो बैक करेंगे, ना आप कुछ अच्छा या टॉपिक पर लिखेंगे तो फिर फॉलोअर बढ़ाने से होगा क्या ???
फॉलोअर बढ़ाने के लिए निरंतर लिखना जरूरी है. यहां सब की पसंद अलग अलग है. किसी को राजनीति, फिल्मी, जोक्स, शायरी, करंट न्यूज आपकी जिसमे रुचि है या आपको जिस बात की ज्यादा जानकारी हो उस पर आप लिखना शुरू करे. पढ़ने वालो की रुचि जिस टॉपिक पर होगी वो आपको जरूर फोलो करेगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में पूरा पढ़कर ही कमेंट करना. आपको पसंद आए तो भी कमेंट करना और नही आए तो भी कमेंट जरुर करना.
दोस्तो आपको जो गोदी मीडिया नही दिखाता वो मेरे यूट्यूब चैनल पर दिखाने के लिए मैंने चैनल शुरू किया है. मेरा ब्लॉग पसंद आया हो और आप समझ गए हो तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे लिंक 👇👇
https://youtube.com/channel/UC-qCvgojmtgiMurIBSya0RA
Journalist
Twitter : @Ravalkalpesh_s
सोशल मीडिया के बारे में जरूरी जानकारी देने के लिए धन्यवाद कल्पेश सर🙏
जवाब देंहटाएंbhot hi ummda Kam bhai
हटाएंI read every day your twite and blogs.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर, ऐसे ही लिखते रहे। 👌
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ब्लॉग लिखा है आपने।
जवाब देंहटाएंआपके ट्वीट बहुत बढ़िया होते है।
जय हिंद सर।
❤️🙏
Good
जवाब देंहटाएं