ट्विटर पर ब्लूटिक धमासान

आज सुबह से ट्विटर पर भाजपा और संघ के कई नेताओं के एकाउंट से वेरीफाइड लोगों मतलब ब्लू टिक हटाए जाने से ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है.

यहां तक की सरकार ने आज ही ट्विटर को नए नियम पालन के लिए नोटिस भी भेज दिया है.

टि्वटर सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप दुनिया में कहीं भी किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते हैं. विश्व के बड़े-बड़े नेता, अभिनेता, social activist, cricketer सब लोग ट्विटर से जुड़े हुए हैं.

कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा menupleted ट्वीट करने से ट्विटर ने उनके ट्वीट को मेनू प्लेटेड ट्वीट डिक्लेअर कर दिया था तब से कई भाजपाई नेताओं द्वारा ट्विटर पर प्रेशर किया जा रहा है यहां तक की कुछ दिन पहले ट्विटर के यहां रैड भी की गई थी. ट्विटर के ऑफिस पर पुलिस भेज दी गई थी.

आज भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, संघ के मोहन भागवत और कई बड़े अकाउंट वालों से इंटरनेट वेरीफाइड मार्क मतलब ब्लू टिक हटा लिया है इसलिए ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है.

धमासान मचा देखकर ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को फिर से वेरीफाइड मार्क दे दिया था.

देखते हैं ट्विटर और सरकार की लड़ाई आगे कहां तक जाती है.

दोस्तों यह मेरा पहला ब्लॉग है आपके पसंद और नापसंद से मुझे पता चलेगा कि मुझे आगे कुछ नई बातें लिखनी चाहिए या नहीं लिखनी चाहिए.

इसलिए पूरा पढ़े और कुछ गलत हुआ हो तो मुझे सलाह भी दीजिए.

टिप्पणियाँ

  1. अब आपके ऊपर है ये कहा तक पहुंचा सके.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया लिखा भाई साहब आपने और वह भी अपना पहला ब्लॉग मैं आपको बधाई देता हूं आप इस तरीके से लिखते रहे

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया लिखा भाई साहब आपने और वह भी अपना पहला ब्लॉग मैं आपको बधाई देता हूं आप इस तरीके से लिखते रहे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण कौन है ???

સૌરાષ્ટ્રની સૌથી મોટી હૉસ્પિટલમાં ખૂન, તંત્રને ખુલ્લો પડકાર..!?

ગરબા અને દાંડિયા વચ્ચેનો ભેદ સમજ્યા વગર ટીકા કરતા લોકો...