मंत्रीजी जनता का दर्द समझ गए, पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को समझ नही आ रहा...!
विभीषण हर घर में होता ही है. सरकार में रहकर सरकार के सामने आवाज उठाना भी बड़ी बात है. में बात कर रहा हु गुजरात के आरोग्य मंत्री कुमार कानानी की, कुमार कानानी ने हाल ही में प्रशाशन के सामने अपनी आवाज उठाई है. कुमार कानानी ने गुजरात के ट्रैफिक डीजीपी को पत्र लिखा है. उस पत्र में कुमार कानानी ने विनंती के साथ चेतांवनी भी दी है. कुमार कानानी ने ट्रैफिक डीजीपीको लिखे पत्र में लिखा है. महामारी में सिर्फ मास्क ना पहने हो उस बात पर ही दंड वसूल किया जाए, इसके अलावा कोई भी दंड वसूल नही किया जाना चाहिए. क्योंकि कोरोना महामारी में कई लोगो के पास खाने के पैसे भी नहीं है, और आप दंड वसूल करेंगे तो क्या होगा ? इसलिए मास्क ना पहनने पर दंड वसूलने के अलावा कोई भी दंड न वसूला जाए. कुमार कानानी का कहना है अगर ऐसा नही किया गया तो में आंदोलन करूंगा. एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कुमार कानाणि ने कहा की मैने डीजीपी को पत्र लिखकर बिनती भी की है, अगर माने तो ठीक है नही तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि बहुत से लोगो ने मुझसे फरियाद भी की थी और सुझाव भी दिए थे. वैसे तो भाजपा की सर...