उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा का सिक्रेट प्लान क्या है, किसने खोल दिया सिक्रेट ???

उत्तरप्रदेश चुनाव में पहले फेज का चुनाव 10 मार्च को होने का है, उससे पहले ही भाजपा का उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के पति प्रभाकर जी ने खोल दिया है. प्रभाकर जी भाजपा के पूर्व प्रवक्ता भी रह चुके है, पॉलिटिकल एनालिस्ट भी है. इसलिए उनकी बातो पर भरोसा नहीं करने की बात ही नही है. उसने एक वीडियो बनाकर पूरा प्लान यूट्यूब पर वायरल किया है.

उसी वीडियो से निकली कुछ बाते यहां पर आपकी जानकारी के लिए दे रहा हूं. वैसे तो आपको ज्ञात होगा की जब भी चुनाव के समय भाजपा का जनता में विरोध होता है, तब भाजपा अपना आखरी हथियार हिंदू मुस्लिम और भारत पाकिस्तान, जिन्ना वगेरह मुद्दो से जनता को प्रभावित करने की कोशिश में रहती है.

मोदी, अमित शाह, और योगी का क्या है सिक्रेट प्लान ???
मोदी, योगी और अमित शाह का कैराना और मुझफरनगर का दौरा भी इसी सिक्रेट मिशन का एक प्लान ही है. कैराना और मुझफरनगर में मोदी, योगी और अमित शाह के द्वारा दंगे और पलायन का मुद्दा जान बूझकर उठाया गया, ताकि मुस्लिम वोटरों को पुरानी बाते याद दिलाकर, डराकर वोटो का ध्रुवीकरण रोका जा सके, और उससे भाजपा को फायदा मिल सके.

जनसंख्या नियंत्रण कानून भी प्लान का हिस्सा

जन संख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के डर से जनता में काफी दहशत फेल चुकी थी, लोग इस बात से डर रहे थे की अगर जरूरी कागज नही होंगे तो हमारा क्या होगा ?? इसी तरह जनता पर प्रेशर बनाकर भाजपा उत्तरप्रदेश की सत्ता फिर से हथियाना चाहती है.

केदार से काशी का सफर चुनाव के समय क्यो ???

प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी का केदार से काशी तक धार्मिक कार्यक्रम और केशव प्रसाद मौर्य का मथुरा में जाकर बयान देना की अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा की बारी है. ये बयान भी हिंदू मतदाता को लुभाने के लिए ही प्रोपगेंडा के तहत ही चलाया गया है. इसी कार्यक्रम में औरंगजेब और शिवाजी का जिक्र भी किया गया था. मतलब साफ रहा की अल्पसंख्यकों को जितना बने उतना विपक्ष से, वोट से या विरोध से दूर रखा जाए. योगी का अब्बाजन वाला बयान भी इसी सिक्रेट प्लान का ही हिस्सा था.


पिछले समय में धर्म संसद में भड़काऊ भाषण होना और फिर भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का मौन रहने के पीछे भी इसी सिक्रेट मिशन है और फिर 80/20 की लड़ाई वाला बयान आना जाति धर्म की राजनीति करने का भाजपा का मिशन उत्तरप्रदेश साफ दिखाई पड़ रहा है.

सर्वे में क्या हुआ था ???

उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया था की लोग योगी सरकार से बहुत नाराज है. फिर से योगी सरकार स्थापित करना मुमकिन होने वाला नहीं है. पर खुद को हिंदुत्व वादी पार्टी बताने वाली भाजपा के पास उत्तरप्रदेश में योगी के अलावा कोई बड़ा हिंदुत्व चेहरा नही होने से, नाराजगी के बावजूद योगी का चेहरा आगे करना पड़ रहा है. 

जनता की योगी सरकार से नाराजगी क्या है ???

पिछले पांच साल में उत्तरप्रदेश की जनता योगी सरकार से बुरी तरह नाराज लग रही है. खास करके जब कोरोना की दूसरी लहर में आरोग्य सेवा में सरकार की अव्यवस्था के कारण अनगिनत मौत होना, गंगा किनारे लाशों का ढेर लगाना, अस्पताल में बेड ना मिलना, वेक्सिनेशन, ऑक्सीजन समय पर न मिलना, यूवाओ को रोजगार ना मिलना, बेरोजगारी और महंगाई के त्रस्त जनता भाजपा की डबल इंजिन की सरकार से त्रस्त हो चुकी होने से भाजपा द्वारा उत्तरप्रदेश मिशन को पार करने के लिए नए नए प्लान घड़े जा रहे है.

किसान भी तो नाराज है...

किसान विरोधी काले कानून आने के बाद किसानों ने तकरीबन डेढ़ साल आंदोलन किया उसी बीच अंदाजित 700 किसानों की मौत हो चुकी है, जिससे किसानों के परिवार वाले भी इस बार समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी को समर्थन दे रहे है. साथ साथ 79 ओबीसी जाति भी समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रहे है उस वजह से पॉलिटिकल एनालिसिस भी रोज रोज बदल रहा है, जो कभी भाजपा का बहुमत बता रहे थे, वो आज समाजवादी पार्टी और भाजपा में उत्तरप्रदेश में कांटे की टक्कर बताने लगे है.

हार के डर से बयानबाजी....

हार के डर की वजह से भाजपा के नेताओ में बोखलाहट आ चुकी है, कही भी कैसी भी बयानबाजी कर रहे है. उस भाषा को अखिलेश यादव ने गर्मी की भाषा बताया...!
Kalpesh Raval
Journalist
Twitter : Ravalkalpesh_s

टिप्पणियाँ

  1. यह बात बिल्कुल सही कहा है मंदिर मस्जिद बालों की पोल खोल कर फिर से पिरयंका गांधी लाना है लड़की है वह बढ़ सकती है इन भयंकर लड़ सकती है मंदिर ना वह करती देशभक्त सच्ची इंकलाब वह जय हिंद सभी को हर हर बम बम के सकती है अल्लाह अकबर वाह गुरु सर जय मसीह है वह कर सकती जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही शानदार ब्लॉग लिखा है आपने अंकल जी बल्कि मैं तो यह चाहूंगी कि यह संदेश भारत के घर-घर में पहुंचना चाहिए तभी हमारा देश बचेगा 🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. शानदार विश्लेषण करके आपने भाजपा सरकार की ध्रुवीकरण की पोल खोल दी है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण कौन है ???

સૌરાષ્ટ્રની સૌથી મોટી હૉસ્પિટલમાં ખૂન, તંત્રને ખુલ્લો પડકાર..!?

ગરબા અને દાંડિયા વચ્ચેનો ભેદ સમજ્યા વગર ટીકા કરતા લોકો...