मोदीजी की पकड़ से छूट रही भाजपा...??!!!

 मोदीजी की पकड़ से छूट रही भाजपा...??!!!


भाजपा के सर्वेसर्वा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की पकड़ धीरे धीरे भाजपा से छूट रही है ऐसा साफ साफ दिखने लगा है...



कर्नाटक में चल रहे चुनाव में भाजपा द्वारा एक ऐसे कैंडिडेट को विधानसभा का टिकिट दिया गया जिस कैंडिडेट पर एक से ज्यादा FIR दर्ज है और एक केस में एक साल की जेल सजा भुगत कर आया हुआ बाहुबली है. सूत्रों से पता चला है की विरोध के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उस कैंडिडेट के विधानसभा इलाके में अपनी रैली भी कैंसिल करनी पड़ी. वैसे तो भाजपा नेता हर बात पर कहते रहते है, हमारे यहां सब कुछ आलाकमान तय करता है.

( आलाकमान का मतलब मोदीजी और शाह जी)


जी हा कर्नाटक के चुनाव में ताजा हालात ऐसे बन चुके है की खुद मोदीजी और शाह जी को भी समझ नही आ रहा की किस मुद्दो पर प्रचार करे, इसलिए कुछ न कुछ मनघड़ंत कहानियां सुनाते रहते है, जैसे बजरंग दल से बजरंगबली को जोड़ दिया था. अब जुमलो को सुनने भिड़ भी इकठ्ठा नही हो पा रही इसलिए मोदीजी के रोड़ शो करवाए जा रहे है, पर रोड शो में भी कर्नाटक भाजपा भिड़ नही जुटा पा रही....


जनता का मूड क्या है ???


कर्नाटक चुनाव में जनता ने भी जैसे मुड़ बना लिया है, की अब जुंलेबाजी, हिंदू -मुस्लिम पर नही पर काम के नाम पर वोट देने का समय आ गया है. क्योंकि अच्छे दिनों की लालच में जो था वो भी बरबाद हो गया फिर भी अच्छे दिन तो सिर्फ मोदीजी के दोस्तो के अलावा किसी के भी नही आए.



ओपिनियन पोल क्या है ???


वैसे तो कुछ सालो से ओपिनियन पोल का भी हर चुनाव में बैंड बजता रहा है, और जो आंकड़े दिखाते है उससे अलग रिजल्ट आया है. इस बार कर्नाटक के चुनाव में ज्यादातर ओपिनियन कर्नाटक में कोंग्रेस बहुमत से सरकार बना रही है ऐसा आंकड़ा दिखा रहे है....!



चुनाव और रिजल्ट


कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होने वाली है और तीन दिन बाद 13 मई को रिजल्ट आने वाला है. अभी तो हर राजकीय पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है कर्नाटक जितने के लिए. देखना दिलचस्प होगा की जो जनता माइक के सामने बोल रही है की हिंदू मुस्लिम, जातिवाद पर वोट नही करेंगे पर काम के नाम पर वोट करेंगे वो चुनाव के समय वोट किसको करते है और किसकी सरकार बनाते है.


कोंग्रेस का भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप..!

कोंग्रेस अध्यक्ष खरगे को मारने की साजिश का कोंग्रेस का आरोप


भाजपा का नेता, मोदी जी का बहुत चहेता - चित्तपुर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी - मणिकंठ राठौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार का ‘सफ़ाया’ करने की बात की है 


हत्या की इस साज़िश पर भाजपा चुप क्यों है? प्रधानमंत्री कर्नाटका के भूमिपुत्र और एक दलित का उत्थान आपसे बर्दाश्त क्यों नहीं हो रहा? 


क्या प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री बोम्मई अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? और क्या राज्य की पुलिस और चुनाव आयोग मूक दर्शक बने रहेंगे?


हत्या की इस साज़िश का हिसाब तो आपसे कर्नाटका की जनता 10 मई को कर लेगी - लेकिन भाजपा का यह पतन अकल्पनीय है. : सुप्रिया श्रीनेत प्रवक्ता कोंग्रेस भाजपा का नेता, मोदी जी का बहुत चहेता - चित्तपुर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी - मणिकंठ राठौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी और उनके पूरे परिवार का ‘सफ़ाया’ करने की बात की है 


हत्या की इस साज़िश पर भाजपा चुप क्यों है? प्रधानमंत्री कर्नाटका के भूमिपुत्र और एक दलित का उत्थान आपसे बर्दाश्त क्यों नहीं हो रहा? 


क्या प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री बोम्मई अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? और क्या राज्य की पुलिस और चुनाव आयोग मूक दर्शक बने रहेंगे?


हत्या की इस साज़िश का हिसाब तो आपसे कर्नाटका की जनता 10 मई को कर लेगी - लेकिन भाजपा का यह पतन अकल्पनीय है. 


#BJPPlotsToKillKharge भाजपा का नेता, मोदी जी का बहुत चहेता - चित्तपुर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी - मणिकंठ राठौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी और उनके पूरे परिवार का ‘सफ़ाया’ करने की बात की है 


हत्या की इस साज़िश पर भाजपा चुप क्यों है? प्रधानमंत्री कर्नाटका के भूमिपुत्र और एक दलित का उत्थान आपसे बर्दाश्त क्यों नहीं हो रहा? 


क्या प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री बोम्मई अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? और क्या राज्य की पुलिस और चुनाव आयोग मूक दर्शक बने रहेंगे?


हत्या की इस साज़िश का हिसाब तो आपसे कर्नाटका की जनता 10 मई को कर लेगी - लेकिन भाजपा का यह पतन अकल्पनीय है. 







कल्पेश रावल

पत्रकार एवं संपादक 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ये राजनीति किस और जा रही है ???

भाजपा में लगी आग कब बुझेगी ?? हवा कौन दे रहा है ???

ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी रोके तो...