नशा क्या है ? What is edicts ?

नशा मुक्ति दिवस पर कुछ नए नशे की बात नशा मुक्ति दिवस no edicts day दोस्तो आज नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है. लोग सिर्फ शराब, कोकीन, ड्रग्स को ही नशा मानते है. पर आज में आपको कुछ अलग ही नशे से वाकिफ करवा रहा हु. जिस नशे से भी आप बरबाद हो रहे है और हो सकते है. नशा शराब में होता तो नाचती बोतल. पर ऐसा नहीं है. क्योंकि नशा मतलब सिर्फ पीने या खाने से चढ़ने वाली चीज से आप अपने आप में ना रहे उनको नशा नही कहते पर जिस किसी भी जीवित निर्जीव वस्तुओ की आदत जब आपको चैन ना लेने दे उनको भी नशा ही कहा जाता है. आज में ऐसे ही नशे के बारे में आपको बताने जा रहा हु. जिससे आपको पता चलेगा की आप जाने अंजाने में कितना और किस चीज का नशा कर रहे है.?!!! सत्ता का नशा आज कल आप देख रहे है की सत्ता का नशा हर व्यक्ति पर सर चढ़कर बोल रहा है. जब चुनाव में आपके वोट चाहिए तब नेता आपके पैर में होते है, और जब नेता चुनाव जीत कर सत्ता हासिल कर लेते है तब उसी नेता के पास आपको काम निकलवाना होता है, तब नेता के पैर आपको पकड़ने पड़ते है. क्योंकि नेताओ को सत्ता का नशा जल्दी चढ़ जाता है, सत्ता के नशे में नेता को ...